नई दिल्ली : अगर वास्तु की मानें, तो कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो हमें घर के दरवाज़े के बाहर नहीं रखनी चाहिए। इससे हमारे घर से लक्ष्मी जी चली जाती हैं। इससे घर की सुख समृद्धि चली जाती है। यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा माता लक्ष्मी का वास हो, ये 4 चीज़ें अपने घर के मुख्य दरवाजे पर ना रखें।
1) मनीप्लांट को कभी भी घर के मुख्य दरवाज़े के बाहर न रखें। कई लोग अपने घर के दरवाज़े के बाहर मनीप्लांट रख देते हैं, जब कि ऐसे पौधों को घर में रखना चाहिए। इससे घर में बरकत आती है।
2) घर के दरवाज़े के बाहर कभी भी कचरा जमा कर के न रखें। ये घर में दरिद्रता लेकर आता है। जिन घरों के सामने कूड़ा जमा रहता है, वहां माता लक्ष्मी कभी नहीं जाती है। उन्हें साफ जगहों में जाना पसंद है।
3) बहुत लोग अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिए, घर के मुख्य द्वार के बाहर कैक्टस जैसे कांटेदार पौधे रख देते हैं। वास्तु के अनुसार ऐसे पौधों को घर के दरवाज़े के बाहर नहीं रखना चाहिए। इससे आपके रिश्तों में दरार आती है।
4) शास्त्रों के अनुसार, झाड़ू में देवी लक्ष्मी का वास होता है। इस वजह से इसे कभी भी घर के दरवाज़े के बाहर नहीं रखना चाहिए। इससे आते जाते झाड़ू पर लोगों का पैर लग सकता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे रूष्ट हो सकती हैं।