उच्च शिक्षा ले रहे स्टुडेंट को 10 लाख तक के लोन के लिए ई बाउचर स्कीम, जानें छात्रों के लिए बजट में और क्या
नई दिल्ली : बजट में स्टुडेंट के लिए भी बहुत कुछ है। उनके लिए लोन से लेकर कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण का प्रबंध किया गया। यही नहीं, युवा वर्ग के इंटर्नशिप के लिए भी एक योजना लाई गई है। उच्च शिक्षा हासिल कर रहे स्टुडेंट्स के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन की एक स्कीम लाई गई है। यह बाउचर स्कीम है। इसके तहत स्टुडेंट को एक ई बाउचर मिल जाएगा और स्टुडेंट इसी बाउचर के जरिए अपनी जरूरत के हिसाब से रुपये निकालेगा। इस स्कीम में ब्याज दर में आम इंटरेस्ट रेट से तीन प्रतिशत की छूट दी गई है। इस स्कीम का एलान वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में किया है। स्कीम का लाभ वह स्टुडेंट ले सकेंगे जो देश के अंदर स्थित संस्थान से एजुकेशन प्राप्त कर रहे हैं।
कौशल लोन स्कीम का लाभ उठाएंगे 35 हजार स्टुडेंट
स्टुडेंट्स के लिए एक कौशल लोन स्कीम लागू की गई है। इस स्कीम के तहत 25 हजार छात्रों। को लाभ देने का टार्गेट है। मॉडल स्किल लोन स्कीम के तहत छात्रों को फायदा पहुंचाया जाएगा। इस योजना में स्टुडेंट को 7.5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
शिक्षा और रोजगार के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये
वित्त मंत्री ने बजट में कौशल विकास के लिए भी प्रावधान किया है। इसके तहत, 1.48 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा, युवाओं के रोजगार के लिए भी बजट में प्रबंध किया गया है। 500 कंपनियों में युवाओं के इंटर्नशिप का इंतजाम किया गया है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 500 रुपये का भत्ता भी मिलेगा।