नई दिल्ली: क्या आपको भी डर रहता है कि कहीं आप की हैकर या साइबर क्रिमिनल के चंगुल में न फंस जाए। यह स्कैम से बचने के लिए आज हम कई तरीके बताएंगे। बैंक फ्रॉड का खतरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को ठगने के लिए कई नए तरीके अपना रहे हैं। ICICI बैंक ने इसी खतरे को देखते हुए वार्निंग जारी की है। ICICI बैंक के इस वार्निंग ने SMS के जरिए हो रहे फ्रॉड के बारे में जानकारी दी है और यूजर्स को सावधान और सतर्क रहने को कहा है। बैंक ने कहा कि साइबर ठग फेक मैसेज भेज कर यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे है। ठगों द्वारा SMS में एक मैलिशियस लिंक भेजा जा रहा है। इस पर क्लिक करते ही डाटा का एक्सेस हैकर को मिल जाता है। आइए आपको बताते हैं कि आप इन फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं।
SMS में दिए नंबर पर कभी न करें कॉल
यूजर्स को अलर्ट करते हुए बैंक ने कहा है कि किसी कंपनी या सरकारी एजेंसी से आए हुए मैसेज की सच्चाई को खुद से पता करें। इसे पता करने के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर या उस सरकारी एजेंसी को सीधा कॉल या ईमेल कर सकते हैं।
OTP किसी से न करें शेयर
अपने यूजर्स से बैंक का भी OTP नहीं मांगता है। अगर कोई व्यक्ति आपसे OPT मांगता है तो आप समझ जाएं कि वह एक साइबर क्रिमिनल है। बैंक अपने यूजर्स को कभी भी OTP के लिए कॉल नहीं करता है। अगर आपको इस तरह के फ्रॉड के बारे में पता चलता है या इसकी भनक लगती है तो cybercrime.go.in पर जा कर तुरंत इसकी कंप्लेंन करें। आप 1903 में कॉल कर के भी इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।
जरूरी बातों का रखें ध्यान
SMS स्कैम के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली कुछ टिप्स को ICICI बैंक ने शेयर किया है। इससे आप अपने साथ फ्रॉड होने से बच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि स्कैमर्स कैसे मैसेज भेजते हैं।
-हैकर यूजर्स को अनजान नंबर से SMS भेजते हैं। स्कैम्र्स SMS को बड़ी चालाकी से ऐसे तरीके से दिखाते हैं कि यूजर्स को इनका मेसेज असली लगता है।
-ये SMS कुछ इस प्रकार के होते हैं कि यूजर्स इस पर तुरंत एक्शन लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ज्यादातर मैसेज में यूजर्स के बैंक अकाउंट सस्पेंड करने या उनके बैंक खाते से पैसे काटने की बात कही जाती है। इससे हैकर यूजर्स का ध्यान एक्शन लेने के लिए आकर्षित कर लेते हैं।
-यूजर्स के बैंक डिटेल्स को जाने के लिए हैकर किसी ऐप को डाउनलोड करने किसी नंबर पर कॉल करने के लिए या लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं।
-ऐसे फेक मेसेज से बचने के लिए आप उसे धयान से पढ़ें। साइबर क्रिमिनल के द्वारा भेजे हुए मैसेज में आम तौर पर स्पेलिंग या ग्रामर मिस्टेक्स होते हैं।