आजकल हर कोई online payment कर रहा है, क्योंकि यह सुविधा लोगों के लिए बहुत आसान हो गई है। इसके साथ ही इसे इस्तेमाल करने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। लेकिन इन apps को इस्तेमाल करते वक्त आपको सावधानी भी बरतनी चाहिए। क्योंकि आजकल इस ऑनलाइन पेमेंट के दौर में काफी तेजी से साइबर फ्रॉड के मामलों में वृद्धि हो रही है। ऑनलाइन पेमेंट आजकल काफी तेजी से हो रहे हैं और ऐसे में आपकी एक गलती आपको कंगाल बना सकती है. साथ ही आपके बैंक खाते को खाली कर सकती है।
हम आपको ऐसे 5 टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप इन ऐप्स से होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं।
किसी को भी अपना PIN ना करें शेयर
किसी को भी आप अपना UPI PIN ना शेयर करें, चाहे वो आपका करीबी दोस्त ही क्यों न हों। वहीं आपका पिन अगर किसी दूसरे व्यक्ति को पता चल गया है तो फौरन उसे बदल लें।
स्क्रीन लॉक
स्क्रीन लॉक सिर्फ स्मार्टफोन में ही नहीं, आप इन ऐप्स पर भी स्क्रीन लॉक जरुर लगा लें। वहीं फोन खो जाने की स्थिति में आपके ऑनलाइन पेमेंट्स ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में आपका स्क्रीन लॉक बहुत काम आ सकता है। इसके साथ ही पासवर्ड डालते समय कभी भी अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ अथवा मोबाइल नंबर का कभी भी इस्तेमाल न करें।
फर्जी लिंक्स पर भूल कर भी ना करें क्लिक
आजकल रोजाना स्कैमर्स फर्जी मैसेज और लिंक इनबॉक्स और सोशल मीडिया पर भेजते हैं। इसके साथ ही आपको मैसेज में पैसे का लालच देकर लिंक्स पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। वहीं कई तरह के डिटेल्स भी मांगे जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप भूलकर भी इन लिंक्स पर कभी भी क्लिक न करें।
रेगुलर ऐप्स को करते रहें अपडेट
हमेशा पेमेंट एप्स को अपडेट करते रहें। वहीं ज्यादा पेमेंट एप्लीकेशन न रखें। इसके साथ ही जरूरत पड़े तो सिर्फ्र वेरिफाइड पेमेंट ऐप्स को ही आप अपने फोन में रखें।