मुंबई: ख़ास मौके और रेड कारपेट्स में एक्टर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक्सटेंशन्स और विग्स आज के दिनों में रोज़मर्रा के ग्लैमर का एक हिस्सा बन चुका है। ये प्रोडक्ट्स इतने स्टाइलिश और इतने तरह के होते हैं कि इसे अनोखे रूप से स्टाइल करने के बहुत सारे तरीके हैं। आपको रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखाना हो या एक एवरीडे फैशनेबुल लुक अपनाना हो, ये विग्स और हेयर एक्सटेंशन्स आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं। इन विग्स की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है।
गेमेरिया हेयर के सह-संस्थापक, मणि त्यागी का कहना है कि इन प्रोडक्ट्स में किसी की पूरी लुक को ट्रांसफॉर्म कर देने की ताकत है। हर इन्सान अपने बालों में ये विग्स और एक्सटेंशन्स लगाकर अपनी लुक को बेहतरीन बना सकता है। ये एक विग किसी भी सेलेब्रिटी के लुक को सिंपल और सादगी से सीधा एक क्लासी और स्टैण्डर्ड लुक में बदलने की क्षमता रखता है। मणि ने कहा की इन विग्स का इस्तेमाल हर व्यक्ति अपनी पर्सनालिटी के अनुसार अलग अलग तरीके से करता है और इन्हें बेहतरीन रूप से स्टाइल करता है। इन विग्स का लक्ष्य है हर उस इन्सान को आत्म-विश्वासी बनाना। चाहे ग्रेजुएशन हो, शादी हो या कोई कैजुअल काउंटिंग हो ये विग्स लगाकर आप अपने लुक के साथ खुद को खूबसूरत महसूस करवा सकते हैं।
त्यागी ने आगे कहा कि इस बढ़ते सप्लाई में वे ये वादा करते हैं कि प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और प्रमाणिकता को वो बनाए रखेंगे। उनकी कंपनी की साड़ी न विग्स बेहतरीन और अच्छी क्वालिटी की रॉ मैटेरियल्स से बनाई जाती है। इससे ये विग्स लगाने वालों को एक नेचुरल लुक देती है। ये एक्सटेंशन्स और विग्स के टिकने की अवधि भी ज्यादा होती है। त्यागी का मानना है कि इस ट्रेंड से लोग अपनी सुन्दरता में चार चांद लगा सकते हैं। इससे उनका कॉन्फिडेंस बढेगा और लोग अपने लुक से तृप्त रहेंगे।
“निष् हेयर” का नाम तो आपने सुना ही होगा। इसकी फाउंडर हैं पारुल गुलाटी जो बीते समय में एक एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। उनका कहना है एक एक्टर होने के नाते वो एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल शूट्स के साथ- साथ अपनी दिनचर्या में भी करती हैं। पारुल ने जबसे ये विग्स लगाने शुरू किए हैं, उनका कॉन्फिडेंस और बढ़ गया है। उसके साथ ही उन्हें अपने बालों में कोई स्थायी बदलाव लाने की जरुरत नहीं पड़ती। गुलाटी के अनुसार ये हेयर एक्सटेंशन्स हमारे बालों के लिए मेकअप के सामान है। उन्होंने बताया की उनके ज्यादातर ग्राहक खास मौके के बजाय विग्स रोज़ इस्तेमाल करने के लिए खरीदते हैं। अधिकतम ग्राहक हेयर थिन्निंग, हेयर लॉस , बालों की वॉल्यूम की समस्याएं वाले होते हैं। मज़े की बात ये है कि शादियों और ख़ास मौके के लिए ग्राहक आते ही हैं, पर इसके मुख्य ग्राहक अपनी एवरीडे लुक को स्टाइलिश और नेचुरल रखने के उद्देश्य से आते हैं। पारुल ने कहा कि वो यही तो बेचने बैठी हैं। अब आप इसे बाल कहें या लोगों का कॉन्फिडेंस बूस्ट करने का एक दिलचस्प तरीका।
अब ये बात तो साफ है कि हेयर एक्सटेंशन्स और विग्स अब रेड कारपेट्स से काफी आगे बढ़ चुकी हैं। ये विग्स अब लोगों के डेली लाइफ का एक हिस्सा बन चुका है। ये विग्स लगाकर आप प्राकृतिक रूप से अपने लुक को और स्टाइलिश बना सकते हैं। इन विग्स के कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते। बढ़ते ट्रेंड और इसकी डिमांड को देखते हुए पारुल ने कहा कि इसकी क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इन विग्स के जरिए हम लोगों के लुक्स में अपना एक पर्सनल टच दे पाएंगे। अवसर चाहे कोई भी हो हर व्यक्ति को अपने लुक को सुन्दर बनाने और कोन्फ़िडेन्ट महसूस करने का पूरा हक है।
रेड कारपेट्स से लेकर आम ज़िन्दगी तक जानें सेलेब्रिटी के हेयर एक्सटेंशन्स व विग का दिलचस्प सफर
From red carpets to everyday life, know the interesting journey of celebrity hair extensions and wigs
Leave a comment