ज्योतिष के अनुसार कईं ऐसे उपाय है जिनसे घर बैठे आप अपने कुंडली दोष हटा सकते हैं। हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी में सबसे जरूरी काम है नहाने का।पूजा उपासना से पहले नहाना काफी जरूरी है ताकि तन और मन दोनों की शुद्धि हो। ये स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी है। नहाते समय यदि पानी में चंदन या हल्दी जैसी शुभ चीजें मिला लें, तो हमें पुण्य मिलता है और साथ ही कुंडली के दोष भी बहुत हद तक कम हो जाते हैं। आइए जानते है 5 ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें नहाने के पानी में मिलाने से आपके भाग्य लौट सकते हैं।
हल्दी : नहाते वक्त पानी में थोड़ा हल्दी मिला लें। हल्दी का पाउडर डाल सकते हैं या फिर कच्ची हल्दी पीस कर डालें तो और अच्छा होगा। इससे गुरु दोष कम होता है और आपकी आपकी त्वचा भी निखरती है।
चंदन : रात को सोने से पहले एक कटोरी पानी भरकर उसमें मे चुटकी भर चंदन मिला दें। सुबह नहाने के पानी में इस पानी को मिला लें, फिर स्नान करें। ऐसा करने से पवित्रता बढ़ती है।
नमक : नमक में नकारात्मक ऊर्जा खींचने की क्षमता होती है। अगर आपको लग रहा हैं कि, आपको किसी की नजर लगी है। तो पानी में नमक मिलाकर अवश्य नहाएं।
गंगाजल : यदी आप पानी में गंगाजल मिला दें और फिर उससे स्नान करेंगे तो घर पर ही बैठे बैठे गंगा नदी स्नान का पुण्य मिल सकता है। नहाते समय गंगा मां का ध्यान करें। इससे आपके तन और दोनों की शुद्धी होगी।
कपूर : एक बाल्टी पानी में 2 से 3 कपूर की टिकिया डाल दें। इस पानी से नहाना काफी अच्छा माना जाता है। कपूर की महक से हमारे आसपास की नकारात्मकता भी हट जाती है