नई दिल्ली: 11 सितंबर 2024 से शुरू हो गया है महालक्ष्मी व्रत। यह व्रत 24 सितंबर तक रहने वाला है। इस व्रत का पालन करना आपके लिए काफी लाभदायक होगा।
महालक्ष्मी व्रत के दिन सुबह और शाम व्रत का पालन करते हुए पूजा करने से काफ़ी पुण्य मिलते हैं। व्रत पालन करने वाले के घर कभी भी धन की कमी नहीं होती है। क्या आपको पता है कि माता लक्ष्मी किस वक्त हमारे घर में आती हैं। लक्ष्मी जी एक निश्चित समय के अनुसार ही आपके घर आती है।
शाम 7:00 बजे से 9:00 तक लक्ष्मी और दरिद्रता एक साथ करते हैं भ्रमण
ज्योतिषियों के अनुसार शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक, प्रदोष काल के समय भोलेनाथ भ्रमण पर निकलते हैं और अपने भक्तों को मुश्किलों से निकालते हैं।
इसके बाद शाम 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक माता लक्ष्मी और दरिद्रता साथ में भ्रमण पर निकलते हैं। माता लक्ष्मी बस उन लोगों के घर जाती हैं जो सात्विकता का पालन करते हैं और निष्ठा पूर्वक उनका पूजन करते हैं।
दरवाजे गंदगी हो तो प्रवेश नहीं करतीं लक्ष्मी
कुछ ऐसे लोग हैं जिनके घर माता लक्ष्मी कभी नहीं पधारती हैं। माता लक्ष्मी कभी भी उन घरों में नहीं पधारती जिनके मुख्य द्वार के बाहर गंदगी जमी हो। जो लोग सूर्योदय होने के बाद भी आलस दिखाते हैं या सोते रहते हैं, माता लक्ष्मी उनसे रुष्ट रहती हैं।
सूर्योदय के बाद भी सोए तो घर नहीं आएंगी लक्ष्मी, महालक्ष्मी व्रत का हो गया है शुभारंभ
If you sleep even after sunrise, Lakshmi will not come home, Mahalakshmi Vrat has started
Leave a comment