नई दिल्ली: जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने गए . जय शाह इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं . किसी ने भी इस पद के लिए जय के खिलाफ आवेदन नहीं किया था. इससे चुनाव नहीं हुआ और जय शाह निर्विरोध ICC के चेयरमैन चुने गए .
जय 1 दिसंबर को मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह पद भार संभालेंगे . वर्तमान में जय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव है . जय के ICC चेयरमैन चुने जाने के बाद अब BCCI को सचिव पद के लिए नई पोस्टिंग करनी होगी .ऐसी खबर सामने आ रही है कि अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली BCCI के नए सचिव के तौर पर चुने जा सकते हैं .
30 नवंबर को ग्रेग बार्कले का कार्यकाल होगा खत्म
न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले वर्तमान में ICC के मौजूदा चेयरमैन हैं .उनका कार्यकाल 30नवंबर को खत्म होगा .20 अगस्त को ICC यह बात स्पष्ट कर दी थी कि ग्रेग बार्कले लगातार तीसरी बार चेयरमैन नहीं बनेंगे . 2020 से ग्रेग पहली बार ICC के चेयरमैन चुने गए थे . साल 2022 में उन्हें इस पद लिए दूसरी बार चुना गया था . अब 30 नवंबर 2024 को उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा . इसके बाद 1 दिसंबरको जय शाह ICC के नए चेयरमैन के रूप में अपना पद भार संभालेंगे .
निर्विरोध जय शाह चुने गए चेयरमैन
ICC चेयरमैन के पद के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त को थी . जय शाह एक अकेले व्यक्ति थे जिन्होंने इस पद के लिए नॉमिनेशन फाइल की थी . वर्तमान में जय शाह ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलो में कमिटी के मेम्बर भी हैं .
चेयरमैन बनने पर जय ने दिया धन्यवाद
ICC का चेयरमैन चुने जाने के बाद जय शाह ने सभी को धन्यवाद कहा है .उन्होंने कहा की वह क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे . क्रिकेट में फिलहाल मल्टीपल परफार्मेंस को बढ़ावा देना जरूरी है . वे खेल में तकनीक को को लाने की कोशिश करेंगे . इसके साथ ही वर्ल्ड को जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्किट तक पहुंचने की भी बात उन्होंने कही .
जय ने आगे कहा कि क्रिकेट का ओलंपिक्स 2028 में शामिल होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि की बात है . ओलंपिक्स के जरिए क्रिकेट को ग्लोबली पहचान मिलेगी . इससे क्रिकेट को ज्यादा देशों तक पहुंचाया भी जा सकता है .
जय होंगे ICC के 5 वें भारतीय चेयरमैन
जय शाह 5 वें भारतीय चेयरमैन हैं . उनसे पहले 4 भारतीय ICC का चेयरमैन बन चुके हैं. साल 1997 से 2000 तक जगमोहन डालमिया ICC के चेयरमैन थे . 2000 से 2012 तक शरद पवार , 2014 से 2015 तक एन श्रीनिवासन , और 2015 से 2020 तक शशांक मनोहर ICC के चेयरमैन थे .
जय होंगे सबसे युवा चेयरमैन
जय शाह का जन्मदिन 22 सितंबर को है. जय शाह जब 1 दिसंबर को अपना पद भार संभालेंगे तब वह 36 साल के हो जाएंगे. वह ICC के 16 वें चेयरमैन बनेंगे . जय अब तक के ICC के सबसे युवा चेयरमैन होंगे . इससे पहले ICC के 15 चेयरमैन थे। उन सबकी उम्र 55 साल से ज्यादा थी .