नई दिल्ली: हनुमान जी श्री राम के परम भक्त माने जाते हैं। उनकी कृपा से भक्तों के बिगड़े काम बन जाते हैं और वो निडरता से किसी भी परिस्थिति का सामना कर लेते हैं।
सभी संकट को हरने वाले
हनुमान जी अपने भक्त के सभी संकट हर लेते हैं। वहीं उनके गुस्सा होने पर कुछ संकेत नजर आते हैं। आइए जान लेते हैं क्या है वो संकेत।
मंगलवार को बरतें सावधानी
मंगलवार का दिन हनुमान जी के पूजन के लिए समर्पित होता है। ऐसे में इस दिन कोई भी गलत काम नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी क्रोधित होते हैं।
हनुमान चालीसा का ध्यान पूर्वक करें पाठ
अक्सर लोग हनुमान जी की पूजा अर्चना करते वक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। इसका पाठ करते समय विशेष ध्यान देना चाहिए। नियमों के उलंघन से हनुमान जी क्रोधित हो सकते हैं।
इस दिन न दें किसी को भी उधार
-मंगलवार को किसी को भी उधार न दें। इस दिन किसी को भी उधार देने से आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
-सपने में दिख सकता है गुस्सैल बंदर
-अगर आपको सपने में क्रोधित बंदर दिखाई दे, हो सकता है वो एक संकेत हो कि हनुमान जी आपसे गुस्सा हैं। ऐसा होने से हनुमान जी से माफी मांग लेनी चाहिए।
-दूध से बनी चीजों का भोग हनुमान जी को न लगाएं
-हनुमान जी को दूध से बनी चीजों का भोग लगाने से वो क्रोधित हो सकते हैं।