जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप शुरू हो गई है। पहले दिन सुबह कंपाउंड राउंड हुआ, दोपहर में इंडियन राउंड खेला गया। मंगलवार की सुबह से रिकवर राउंड की शुरुआत हुई।
19 और 20 दिसंबर को होगा फाइनल
भारतीय आर्चरी टीम के मुख्य कोच और झारखंड आर्चरी एसोसिएशन की सचिव अर्जुन अवार्ड विजेता पद्मश्री पूर्णिमा महतो ने बताया कि चैंपियनशिप में एथलीटों की पहले रैंकिंग होगी। फिर एलिमिनेशन शुरू हो जाएगा। उन्नीस और बीस दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा। इसमें सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें नेशनल गेम के लिए क्वालीफाई करेंगी।
विदेशों से भी आए हैं खिलाड़ी
इस चैंपियनशिप में देशभर के प्राय: सभी राज्यों से करीब नौ सौ तीरंदाज भाग ले रहे हैं। इसे अलावा, विदेशों से भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैसे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित आर्चरी ग्राउंड में यह चैंपियनशिप होती रही है। पहली बार गोपाल मैदान में चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। इसमें टाटा स्टील का सहयोग मिल रहा है। झारखंड के इस पारंपरिक खेल को देखने के लिए बड़े पैमाने पर खेल प्रेमी जुट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अवसर मिलना चाहिए। हमारे खिलाड़ी दस हजार दर्शकों के बीच लक्ष्य को भेद देते हैं, जबकि ओलंपिक में शुरू से ही अधिक भीड़ रहती है, इसलिए खिलाड़ी दवाब में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से में कई बड़े खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।