झारखंड के लोग 19 जुलाई को कर सकेंगे Durand Cup ट्रॉफी का दीदार
एक्सएलआरआई, जेआरडी व पीएम मॉल में रखी जायेगी ट्रॉफी
जमशेदपुर में पहली बार अठ्ठाइस जुलाई से डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले खेले जायेंगे. जमशेदपुर को ग्रुप-डी के मुकाबलों की मेजबानी मिली है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत की सबसे पुरानी टूर्नामेंट डूरंड कप की तीन ट्रॉफियां जमशेदपुर लायी जाएंगी. उन्नीस जुलाई को ट्रॉफी टूर होगा. शहरवासी उन्नीस जुलाई को इस ट्रॉफी का दीदार कर सकेंगे. ट्रॉफी टूर की शुरुआत एक्सएलआरआइ से होगी. डीसी अनन्य मित्तल ने एक्सएलआरआइ का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर भारतीय सेना के कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, एसडीएम धालभूम पारुल सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी मौजूद थे. सूत्रों की माने तो ट्रॉफी टूर की शुरुआत एक्सएलआरआइ से होगी. जो साकची गोल चक्कर होते हुए शाम के वक्त जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचेगी. इसके बाद ट्रॉफी बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल में भी ले जाने की योजना है. जहां पर लोग इस ट्रॉफी को देख सकेंगे.
जेआरडी में क्वार्टर फाइनल सहित होंगे सात मुकाबले
जमशेदपुर को डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मुकाबलों की मेजबानी मिली है. ग्रुप डी के सभी मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जायेंगे. ग्रुप डी में मेजबान जमशेदपुर एफसी के अलावा चेन्नइयन एफसी, बांग्लादेश आर्मी, इंडियन आर्मी सहित कुल चार टीमें हैं. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर को एक क्वार्टर फाइनल मैच की भी मेजबानी मिली है. क्वार्टरफाइनल मैच तेइस अगस्त को होगा. इसके अलावा दर्शकों को मैच देखने के लिए टिकट खरीदना पड़ेगा. फिलहाल टिकट के दर निश्चित नहीं हो पायी है. टिकटों की बिक्री जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बॉक्स ऑफिस से होगी. इसके अलावा बुक माइ शो वेबसाइट से भी ऑनलाइन टिकट बुक किये जा सकते हैं.
जानिए कि जेआरडी में कब-कब होंगे मुकाबले
28 जुलाई : जमशेदपुर एफसी बनाम बांग्लादेश आर्मी : शाम 4 बजे से
31 जुलाई : चेन्नइयन एफसी बनाम इंडियन आर्मी : शाम 4 बजे से
04 अगस्त : जमशेदपुर एफसी बनाम चेन्नइयन एफसी : रात सात बजे से
07 अगस्त : इंडियन आर्मी बनाम बांग्लादेश आर्मी : शाम 4 बजे से
11 अगस्त : चेन्नइयन एफसी बनाम बांग्लादेश आर्मी : रात सात बजे से
14 अगस्त : जमशेदपुर एफसी बनाम इंडियन आर्मी : रात सात बजे से
23 अगस्त : क्वार्टरफाइनल मैच