राकेश टिकैत ने ‘विनेश फोगाट के फाइनल से बाहर होने को बताया भारत सरकार की साजिश’, खेल जगत ने भी जताई निराशा
नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती स्टार विनेश फोगाट के ओलंपिक पदक मामले पर राकेश टिकैत का बयान अब प्रमुख चर्चा का विषय बन गया है। टिकैत ने आरोप लगाया है कि विनेश फोगाट की हार के पीछे भारत सरकार की साजिश है। उन्होंने कहा कि जब पूरी मैनेजमेंट टीम विनेश के साथ थी, तो अचानक उसका वेट कैसे बढ़ गया, इस पर सवाल उठाया।
राकेश टिकैत का आरोप:
राकेश टिकैत ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा, “पूरे देश का यही मानना है कि विनेश फोगाट के साथ साजिश की गई है। पूरी टीम और मैनेजमेंट उसके साथ था, फिर भी उसका वेट कैसे बढ़ गया? क्या उन्हें नहीं पता कि खाने में क्या देना चाहिए और वेट कैसे मैनेज करना है?”
उन्होंने आगे कहा, “यह पूरा मामला एक साजिश के तहत हुआ है। अगर जज वकील बन जाएगा, तो सजा तो निश्चित है। सरकार और जज दोनों ही एक ही पक्ष के हैं, तो न्याय कैसे मिलेगा?”
खेल जगत की प्रतिक्रिया:
विनेश फोगाट की अपील खारिज होने के बाद खेल जगत से भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। हॉकी खिलाड़ी PR श्रीजेश ने कहा कि यह एक निराशाजनक स्थिति है, लेकिन वे इस बारे में कुछ नहीं कर सकते।
वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “माना पदक छीना गया तुम्हारा, लेकिन तुम आज पूरे संसार में हीरे की तरह चमक रही हो। विनेश फोगाट हमारे देश की कोहिनूर हैं, और तुम्हारा नाम पूरे विश्व में गूंज रहा है।”
विनेश फोगाट की हार ने भारतीय खेल प्रेमियों को गहरा दुख पहुंचाया है। हालांकि, यह मामला न्याय की ओर ले जाने की प्रक्रिया में है और आगामी दिनों में इस पर और भी अपडेट मिल सकते हैं।