नई दिल्ली : पति और पत्नी का रिश्ता बहुत ही खुबसूरत होता है. इसके साथ ही यह रिश्ता नाजुक डोर से बंधा होता है. जरा-सी गलती रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है. इसलिए वक्त रहते अगर अपने जीवन साथी को नहीं समझने और रिश्ते को बचाने की कोशिश नहीं करने पर दूरियां आने लगती हैं. इसके साथ ही उनका पार्टनर कद्र भी नहीं करता है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार पत्नी की गलतियों की वजह से पति उनकी कद्र करना छोड़ देते हैं. आइए जानते हैं उन 5 गलत आदतों के बारे में जो रिश्तों में दरार डाल देता है.
बहस
पत्नी जब बात-बात पर बहस करने लगती है तो पति उसकी कद्र करना छोड़ देता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कभी-कभार लड़ाई-झगड़े या बहस होना तो आम बात है. मगर ये रोज होने लगे तो पति-पत्नी के बीच दरार आने लगती है.
बातों को न समझना
पति-पत्नी एक दूसरे की बातों का उल्टा मतलब निकालते हैं तो उनके बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं. वहीं जब अपने पति की बातों को समझने की जगह पत्नी उसे अन देखा करने लगती है, तो फिर पति भी उनकी कद्र करना छोड़ देते हैं.
सम्मान
अपनी पत्नी की कद्र करना पति तब छोड़ देते हैं, जब पत्नी उनका सम्मान नहीं करती है. इसके साथ ही पत्नी घरवालों से लेकर दोस्तों के सामने अपने पति का अपमान करती है तो पति उसकी कद्र करना छोड़ देता है. वहीं इस वजह से भविष्य में दोनों अलग भी हो सकते हैं.
मर्जी
पति-पत्नी दोनों की जिम्मेदारी होती है कि रिश्ते में प्रेम बना रहे. अपने साथी की बातों को दोनों को समझना चाहिए और साथ समय बिताना चाहिए. पति उस वक्त अपनी पत्नी की कद्र करना छोड़ देता है जब पत्नी उसकी बातों को टालने लगती है. इसके साथ ही अपनी मर्जी के अनुसार पति को कंट्रोल करने की कोशिश करती है.
शक
पति-पत्नी के रिश्ते में शक की वजह से दरार पैदा होने लगती है. अपने पति की छोटी-छोटी बातों पर जब पत्नी शक करने लगती है और पति को कही भी अकेले रहने नहीं देती है तब पति अपनी पत्नी की कद्र करना बंद कर देता है.