जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल ने शनिवार को क्षेत्रीय एएसआईएससी भाषण प्रतियोगिता की मेजबानी की. इस प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 18 स्कूलों ने भाग लिया. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में जयंती बनर्जी दास, अनिंदिता रॉय और डॉ. राहुल कुमार शुक्ला थे.
ये हुए विजयी
इस कार्यक्रम ने छात्रों को अपनी वक्तृत्व कौशल दिखाने का अवसर प्रदान किया. इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या पारमिता रॉय उपस्थित रहीं. इस प्रतियोगिता में लाइबा हुसैन ने सब जूनियर वर्ग में और जूनियर वर्ग में आदिका मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.