जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय संस्था आईवाईडीएफ ( इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन) ने बुधवार को धतकीडीह स्थित ठक्कर बापा स्कूल के 48 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री खेलकूद सामग्री टी-शर्ट आदि का वितरण किया। बच्चों के बीच ड्राइंग कंपटीशन भी आयोजन किया गया था। ड्राइंग कंपटीशन के विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। उन्हें मेडल दिया गया। आईवाईडीएफ के सैयद जीशान ने बताया कि आईवाईडीएफ और इलाहाबाद बूट हाउस ने गरीब बच्चों की मदद के लिए हाथ मिलाया है। इसी के तहत आज बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया गया है। इस मौके पर आईवाईडीएफ के सैयद जीशान, वकार हसन, कमर रिजवी, मुजतबा रिजवी, शहज़ेब आलम, अंकुर कुमार, पम्मी सिंह, उर्वशी यादव, जुबिन फातिमा, सदफ एजाज, सरताज फातिमा आदि मौजूद रहे। जीशान ने बताया कि पूरा कार्यक्रम आईवाईडीएफ के ऑब्जर्वर हेड जूलियन पारकर की देखरेख में संपन्न हुआ। आईवाईडीएफ एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी मानवीय सहायता संस्थान से जुड़ी हुई है। यह संस्था भारत के अलावा चीन, म्यांमार, वियतनाम, कांग्रेस, दक्षिण अफ्रीका अल्जीरिया, मेक्सिको, कोलंबिया ब्राजील, अर्जेंटीना, फिजी, फिलीपींस आदि देशों में समाज सेवा का काम कर रही है। संस्था की स्थापना साल 2012 में हुई थी।
संस्था आईवाईडीएफ ने धतकीडीह के ठक्कर बापा स्कूल में बच्चों के बीच वितरित की पाठ्य सामग्री, व खेल कूद का सामान
The organization IYDF distributed study material and sports goods among the children at Thakkar Bapa School in Dhatkidih
Leave a comment