नई दिल्ली : आजकल कई लोग कम उम्र में बड़ी सफलता का सपना तो जरुर देख लेते हैं लेकिन इस सपने को बहुत कम लोग ही साकार कर पाते हैं. इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जो कम उम्र में कामयाब तो हो जाते हैं लेकिन उनकी कामयाबी ज्यादा समय के लिए नहीं होती। या यूं समझिए कि वे अपनी बुलंदी पर ज्यादा देर तक खड़े नहीं रह पाए. लेकिन आज हम जिस शख़्सियत के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो इन दोनों ही पैमानों पर खरे उतरते है. एक ऐसा जिसने महज 21 साल की उम्र में अपने टैलेंट के दम पर 3600 करोड़ रुपये की दौलत हासिल कर ली. आज हम बात करने जा रहे है इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवर ऐप Zepto के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा की. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कैवल्य वोहरा ने महज 21 साल की उम्र में 2024 IIFL Wealth-Hurun Indian Rich List में देश के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में पहले स्थान पर है. इसके साथ ही को-फाउंडर 22 वर्षीय आदित पालीचा इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर है. आदित की कुल नेटवर्थ 4300 करोड़ रुपए है.
आपको बता दें कि ये दूसरा मौका है कि Hurun India Rich List कैवल्य को शामिल किया गया है। इससे पहले साल 2022 में 19 साल की उम्र में कैवल्य को इस लिस्ट में जगह मिली थी.
बता दें कि हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में ऐसे भारतीयों को शामिल किया जाता है जिनकी 1000 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ होती है. इस साल 220 नए लोगों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके साथ ही अब कुल अरबपतियों की संख्या 1,539 हो गई है. बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में लगभग 46 प्रतिशत से ज्यादा नए अरबपति बने हैं.
देश के सबसे अमीर एक्टर हैं शाहरुख खान
इस लिस्ट में गौतम अडानी, मुकेश अंबानी के साथ ही अभिनेता शाहरुख खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अभिनेता शाहरुख खान 7300 करोड़ रुपये के साथ देश के सबसे अमीर एक्टर के तौर पर इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुए है.
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कैवल्य वोहरा ने की है पढ़ाई
कैवल्य के LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार दुबई कॉलेज से कैवल्य वोहरा ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है. इसके साथ ही उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया है. Mint की एक रिपोर्ट के अनुसार कैवल्य ने आदित पालिचा के साथ मिलकर Kiranakart शुरू करने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. आपको बता दें कि किरानाकार्ट एक ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म था. यह प्लेटफॉर्म 45 मिनट में ग्रॉसरी का सामान पहुंचाने के वादे के साथ शुरू हुआ था. इसके बाद साल 2021 में इसे Zepto में शामिल का दिया गया.
1.4 बिलियन डॉलर की कंपनी है Zepto
वहीं Zepto के लिंक्डइन प्रोफाइल में कंपनी को ‘देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली ई-ग्रॉसरी कंपनी के तौर पर दिखाया गया है जिसकी वैल्यू 1.4 बिलियन डॉलर है।’ वहीं कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है. इसके साथ ही कंपनी 10 से बड़े शहरों में अपनी सर्विस दे रही है. वहीं कंपनी में 1 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत है. ताजे फल और सब्जियां, रोजमर्रा की जरूरत का सामान, डेयरी, हेल्थ और हाइजीन प्रोडक्ट्स कंपनी रोजाना डिलीवर करती है.