मुंबई: जीनत बॉलीवुड के पन्नों में एक हसीं चेहरा हैं. आपको बता दें कि जीनत ने कुल 3 शादियां की हैं. ताज्जुब की बात तो ये है कि तीसरी शादी उन्होंने 33 साल छोटे एक लड़के से की थी, जिसने बाद में इन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री जीनत अमान आज भी फिल्मों के अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं. अपनी सुन्दरता के लिए जानी गई ये एक्ट्रेस अपने विवादों के लिए भी लाइमलाइट में रहीं. उस समय जीनत का बोल्ड अंदाज उनके लिए परेशानी का कारण बन जाता था. जीनत की पर्सनल लाइफ की गॉसिप भी एक चर्चा का कारण बनी हुई थी. अपने अफयेर्स को लेकर जीनत हमेशा सुर्ख़ियों में रहती थीं.
आपको बता दें कि हाल ही में जीनत ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्तों को लेकर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने बताया की उनके जीवन में जो भी मर्द आए उनके इरादे सही नहीं थे. आप ये जानकर चौक जाएंगे कि इन लड़कों की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं.जी हां !ये उस समय की बात है जब इमरान क्रिकेटर हुआ करते थे और जीनत फिल्मों में छाई रहती थीं. इन दोनों की अफयेर खूब चर्चा में थी. उस समय की फेमस एक और एक्ट्रेस मुमताज़ ने इस अफयेर को अफवाह बताया था.
जीनत ने की थी 3 शादियां
जीनत अमान ने साल 1971 में फिल्म ‘हलचल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। । फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद जीनत अमान का नाम संजय खान से जुड़ा। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ सालों तक दोनों ने डेट किया फिर 1978 में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद जीनत अमान ने संजय पर मारपीट करने का इल्जाम लगाया, जिसके उनका जबड़ा भी टूट गया था. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। इनकी शादी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई। इसके बाद जीनत अमान की लाइफ में आए में मजहर खान. उन्होंने उनसे शादी रचा ली. ये शादी भी ज्यादा साल नहीं चली और कुछ सालों बाद ही दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. इसके बाद भी जीनत का शादी पर से विश्वास नहीं उठा और उन्होंने तीसरी बार शादी की। ये शादी उन्होंने तब की जब वो 54 साल की थीं। उन्होंने खुद से 33 साल छोटे अमन खन्ना से शादी की थी और ये भी जल्द ही टूट गई. इसके बाद से जीनत अमान सिंगल अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। लेकिन अपनी लाइफ में उन्होंने प्यार को बार-बार मौके दिए. उनका नाम राज कपूर के साथ भी जोड़ा जाता था, हालांकि इस बात से एक्ट्रेस ने इनकार किया था. आप को बता दें कि इतना ही नहीं ,जीनत अमान का नाम कई बॉलीवुड एक्टर्स और हस्तियों के साथ जोड़ा जाता था .