फरीदकोट में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज में सरकारी नर्स के 120 पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी धमाकेदार
नई दिल्ली: फरीदकोट स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज में स्टाफ नर्स के पदों पर वैकेंसी है। स्टाफ नर्स के 120 पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता पर प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी के पास बीएससी नर्सिंग या नर्सिंग एंड मिडवाइफरी का 3 साल का डिप्लोमा हो। यही नहीं जो भी उम्मीदवार यहां आवेदन करेंगे उनका पंजाब नर्सेज काउंसिल चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेशन भी होना आवश्यक है।
बीएससी नर्सिंग करने वालों को दी जाएगी वरीयता
इन पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार काम का अनुभव रखने वाले और बीएससी नर्सिंग करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। स्टाफ नर्स को लेवल 5 पे के तहत 29 हजार 200 प्रतिमा की सैलरी होगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 जुलाई से ही चल रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। अगर आप यहां स्टाफ नर्स बनना चाहते हैं तो फटाफट फॉर्म भर दें। 31 जुलाई के बाद वेबसाइट पर आवेदन की विंडो बंद कर दी जाएगी। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.bfuh.ac.in पर भरे जा सकते हैं।
अधिकतम उम्र होनी चाहिए 37 साल तक
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 37 साल तक होनी चाहिए। 37 साल से अधिक उम्र के लोग आवेदन नहीं भर सकेंगे। उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जनवरी साल 2024 से होगी।आरक्षित वर्ग के लिए इसमें छूट का प्रावधान किया गया है। शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा पास या इसके समकक्ष रखी गई है। उम्मीदवार को पंजाबी की पढ़ाई होना भी जरूरी बताया गया है।
इन पदों के लिए ऐसे करें आवेदन –उम्मीदवारों को सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाना होगा।
–इसके बाद रिक्रूटमेंट क्षेत्र में जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
— सभी डिटेल्स भरने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
– वेबसाइट पर कैंडिडेट लोगिन करें।
– फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यान पूर्वक भरें और उसके बाद डॉक्यूमेंट सही साइज में अपलोड कर दें।
– एप्लीकेशन फीस सबमिट करने के बाद फार्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
नोट- एप्लीकेशन में खामी, फीस जमा न करने, अधूरा विवरण भरने और दस्तावेज अपलोड नहीं किए जाने पर अभ्यर्थी के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।