बार काउंसिल ने सात कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई पर लगाई रोक, ऐडमिशन लेने से पहले जान लें इन कॉलेजों के नाम
नई दिल्ली : भारतीय बार काउंसिल ने देश के सात कॉलेजों को लॉ की पढाई के लिए ठीक नहीं पाया है। इस वजह से इन सात कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है। जिन कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई पर रोक लगाई गई है उनमें उत्तर प्रदेश के चार कॉलेज, आंध्र प्रदेश के दो कॉलेज और राजस्थान का एक कॉलेज शामिल है। भारतीय बार काउंसिल ने इन कॉलेजों में संसाधनों की जांच की थी और इसी के बाद इन कॉलेजों में कानून की पढ़ाई पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। भारतीय बार काउंसिल ने अपनी आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा है कि इन कॉलेजों को अगले आदेश तक कानून की डिग्री में स्टुडेंट का दाखिला लेने की अनुमति नहीं है।
इन कॉलेजों में मानक के अनुसार संसाधन नहीं
नोटिस में कहा गया है कि कॉलेज के पास कानून की शिक्षा कराने के लिए संसाधनों के जो मानक होने चाहिए वह इन कॉलेजों में नहीं हैं। इन कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही शिक्षकों की भी कमी पाई गई है। भारतीय बार काउंसिल ने इन कॉलेजों को शोकाज कर दिया है और इनसे जवाब मांगा गया है। इन कॉलेजों का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसी के बाद बाउ काउंसिल इन कॉलेजों के बारे में अंतिम फैसला करेगा। जो स्टुडेंट लॉ करना चाहते हैं और किसी भी लॉ कॉलेज में प्रवेश के लिए भागदौड़ कर रहे हैं उनके लिए जरूरी है कि वह ये चेक कर लें कि जिस कॉलेज में वह दाखिला लेंगे वह मान्यता प्राप्त है या नहीं। कहीं वह कॉलेज उनमें से तो नहीं है जिन पर भारतीय बार काउंसिल ने लॉ में छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाई है। अगर कोई स्टुडेंट ऐसे किसी कॉलेज में दाखिला ले लेता है तो उसकी डिग्री मान्य नहीं होगी।
इन सात कॉलेजों में लॉ की पढाई पर लगाई गई है रोक
कॉलेज संबद्ध विश्वविद्यालय
एचएस लॉ कॉलेज, आगरा रोड, एटा, यूपी, —— डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
मास्टर सोमनाथ लॉ कॉलेज, भरतपुर राजस्थान, —— डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ युनिवर्सटी
श्री कृष्णा कॉलेज आफ लॉ, दौला, बागपत, यूपी , —– चौधरी चरण सिंह विश्विवद्यालय यूपी
श्री ईश्वर रेड्डी कॉलेज आफ लॉ, अंजिमेडू, तिरुपति, आंध्रप्रदेश, —– श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश
श्री शिरडी साईं विद्यापरिषद, श्री शिरडी साईं लॉ कॉलेज, गवरपालम, अनकापल्ली, ——-आंध्र विश्वविद्यालय
एसएस कॉलेज आफ लॉ, मदनपुर, अलीगढ़, यूपी———————– डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
तेजू सिहं मेमोरियल लॉ कॉलेज, शबाईपुर, गजरौला, जेपी नगर यूपी—महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय