परीक्षा या मजाक थर्ड ईयर के एग्जाम पेपर में आए सेकेंड ईयर के सवाल, परीक्षा हुई रद्द
नीट पेपर लीक को लेकर माहौल काफी गरमाई हुई है। ऐसे में जेयूटी यूनिवर्सिटी का एक मामला सामने आया है जहां पॉलिटेक्निक की परीक्षा में बड़ी लापरवाही हुई है।
झारखंड के रांची में स्थित टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जेयूटी) में पॉलिटिक्स की परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी हुई है। बुधवार को राज्यभर के पॉलिटिक्स कॉलेजेस में दूसरी पॉली में डिप्लोमा पार्ट -3 की माइनिंग मैथेड नो कोल (एम -302) पेपर की परीक्षा थी। परीक्षा दोपहर 1:30 बजे शुरु हुई थी जिसके बाद विद्यार्थियों के पेपर में जो प्रश्न आए थे वो सेकेंड ईयर (ओपन कास्ट माइनिंग) के थे।
पेपर से संबंधित एक भी प्रश्न ना आने पर विद्यार्थियों के विरोध पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा रद्द कर दी है। अब गुरुवार को फिर से परीक्षा ली जाएगी।