नौकरी से रिटायर हो चुके लोगों के ONGC में निकली भर्ती, 68 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगी सैलरी
नई दिल्ली : अगर आप रिटायर हो चुके हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। ओएनजीसी आयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड ने जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। सफल उम्मीदवारों को जॉब मिलने के बाद 68 हजार रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 23 जुलाई है। इसलिए अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए और फौरन आवेदन कर दीजिए। वरना, 23 जुलाई बीत जाने के बाद इन पदों पर आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा। क्योंकि, 23 जुलाई के बाद ओएनजीसी की वेबसाइट पर आवेदन के लिए खोली गई विंडो बंद हो जाएगी। ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
64 वर्ष तक की उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन
अगर आपकी उम्र 64 वर्ष से कम है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास आइटीआइ, डिप्लोमा, हायर एजुकेशन की डिग्री या सर्टिफिकेट होनी चाहिए। रिटायर लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोगों को ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.comसे आवेदन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन भरने के बाद इस पर अपने साइन करने होंगे। दस्तावेज अटैच करना होगा। फिर सारे दस्तावेज स्कैन करने के बाद इन्हें ईमेल shukla_ashish@ongc.co.in और shekhar_nikku@ongc.co.in पर 23 जुलाई तक भेजना होगा। इसके अलावा, ओनजीसी को पोस्ट के जरिए भी आवेदन भेजना होगा। आवेदन भेजने का पता है- ऑफिसर ऑफ सरफेस मैनेजर, फर्स्ट फ्लोर, केडीएम भवन, पालवासना चौकी, मेहसाणा-384003।
जूनियर व एसोसिएट कंसल्टेंट के 79 पदों पर भर्ती
ओएनजीसी में जूनियर व एसोसिएट कंसल्टेंट के 79 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें जूनियर कंसल्टेंट के 77 और एसोसिएट कंसल्टेंट के दो पद हैं।
इन पदों पर होनी है भर्ती
विभाग, जूनियर कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट
प्रोडक्शन, 52 पद, दो पद
इलेक्ट्रिकल, 4 पद, —
मैकेनिकल, 14 पद, —
इंस्ट्रुमेंटेशन, 4 पद, —
केमेस्ट्री, 3 पद, —
कुल पद, 77 पद, दो पद
68 हजार रुपये
रिटेन एग्जाम व इंटरव्यू के आधार पर चयन
इन पदों पर चयन के लिए ओएनजीसी रिटेन एग्जाम लेगा। रिटेन एग्जाम में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी। इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। जूनियर कंसल्टेंट को 42 हजार रुपये प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी। एसोसिएट कंसल्टेंट को 68 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वहां इस भर्ती का पूर्ण विवरण दिया हुआ है।
भर्ती की खास बातें
— ओएनजीसी में जूनियर व एसोसिएट कंसल्टेंट के 79 पदों पर भर्ती होनी है।
— 23 जुलाई है इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी डेट
— 64 वर्ष से कम आयु के लोग कर सकते हैं आवेदन
लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन
देर नहीं करें, शुरू है इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया