SBI में मैनेजर समेत अन्य के 16 पद खाली, सैलरी इतनी की मालामाल हो जाएंगे आप
नई दिल्ली : युवा के पास बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। एसबीआइ ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। एसबीआइ में मैनेजर के पद पर भर्ती निकली है। यहां मैनेजर व अन्य के 16 पद खाली हैं। इनमें सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के दो पद, असिसटेंट वाइस प्रेसीडेंट के तीन पद, मैनेजर के चार पद और डिप्टी मैनेजर के सात पद हैं। एसबीआइ ने मैनेजर व अन्य के इन खाली 16 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर जिन उम्मीदवारों को तैनाती मिलेगी उन्हें डेढ़ लाख रुपये प्रति महीने तक सैलरी दी जाएगी। ये पद संविदा के आधार पर भरे जाएंगे। पद पर तैनाती का कांट्रैक्ट एक साल का होगा। बाद में मैनेजर के पद पर तैनाती पाने वाले अभ्यर्थी का कार्य प्रदर्शन देख कर कांट्रैक्ट बढ़ाया जा सकता है। जो लोग एसबीआइ में मैनेजर के पद पर भर्ती होना चाहते हैं वह तैयार हो जाएं और एसबीआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें।
50 साल तक रखी गई है अधिकतम आयु सीमा
एसबीआइ के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 50 साल रखी गई है। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र कम से कम 28 साल होनी चाहिए। जो उम्मीदवार 50 वर्ष से अधिक उम्र के हैं वह इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। जो उम्मीदवार रिजर्व श्रेणी के हैं उनको छूट दी गई है। यह छूट केंद्र सरकार के नियमों के आधार पर दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन के साथ शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य, जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी और पीएच वर्ग आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। वह यह आवेदन मुफ्त कर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए योग्यता
एसबीआइ में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाली कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। आवेदक के पास पद के अनुसार इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई या बी टेक की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के पद के लिए सीआइएसएसपी सर्टिफिकेट और डेटा प्राइवेसी स्टैंडर्ड का ज्ञान होना चाहिए। मैनेजर के पद के लिए सीईएच सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर टूल्स की भी जानकारी होनी चाहिए।
मैनेजर को मिलेंगे एक लाख 52 हजार रुपये प्रतिमाह
एसबीआइ जिन उम्मीदवारों को मैनेजर के पद पर रखेगा वह उन्हें एक लाख 52 हजार रुपये प्रति माह देगा। डिप्टी मैनेजर को 64 हजार से 93 हजार रुपये प्रति माह मिलेगा। जबकि, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट को सालाना 45 लाख रुपये और असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट को सालाना 40 लाख रुपये दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
– आफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
– ट्रेड फाइनेंस आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
– स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
– यहां अपना रजिस्ट्रेशन फार्म भरें।
– इसके बाद फीस का पेमेंट करें।
– जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
– तब फार्म सबमिट कर दें।
– इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।