यूपी में सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने 4376 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए निकाली वैकेंसी
जमशेदपुर: यूपी में उत्तर प्रदेश सबआर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने 4376 पदों पर जूनियर इंजीनियर की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ऑफिशियल वेबसाइट upssc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार आवेदन में करेक्शन करना चाहता है तो इसकी लास्ट डेट 5 जुलाई है।
उत्तर प्रदेश सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन का कहना है कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा, यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना जरूरी है।
आवेदन के लिए यह है आयु सीमा
इसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष बताई गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गिनती 1 जुलाई साल 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा। उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।
जूनियर इंजीनियर की यह होगी सैलरी
जूनियर इंजीनियर की सैलरी 9300 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा, अन्य भत्ते और अलाउंस को काटकर 36000 रुपए सैलरी मिलेगी।